............*जिनालय दर्शन*............
लॉकडाउन के चलते हमारी कोशिश है कि प्रतिदिन आपको घर पर प्रभु दर्शन करा सकें।
आज हम आपको *श्री मिथिला तीर्थ* के दर्शन 👏🏼करा रहे हैं।
इस तीर्थ का वीडियो एवम्ं तीर्थ की जानकारी हमें मूर्तिपूजक युवक महासंघ के संरक्षक श्री अनिल जी बैद से प्राप्त हुई है।
*अनिल जी की कलम से*🖌....
---------------------------
जय जिनेद्र 👏🏼
.....विच्छेदित तीर्थ (भाग 1).....
जैन धर्म में प्रत्येक तीर्थंकर परमात्मा के 5-5 कल्याणक होते हैं।
च्यवन, जन्म, दीक्षा, केवलज्ञान एवं मोक्ष कल्याणक 👏🏼
जिस स्थान पर कल्याणक होता है उस भूमि को कल्याणक भूमि कहते हैं।
आज आपको उस कल्याणक तीर्थ की जानकारी दे रहे हैं जो अभी हाल तक विच्छेदित तीर्थ था। शास्त्रों की जानकारी व गुरुभगवंतों से चर्चा ओर परमात्मा के अधिष्ठायक देवों के चमत्कार के साथ यह विच्छेदित कल्याणक तीर्थ पुनर्स्थापित हुआ है।🌅
यह सब समाजरत्न, जिनशासन के प्रति समर्पित श्री ललित जी नाहटा द्वारा 27 वर्षों के अथक प्रयास से हुआ है।
श्री ललित जी नाहटा की बहुत बहुत अनुमोदना 👏🏼
प.पू. आचार्य श्री विनयसागर सूरीश्वरजी म. सा. की निश्रा में प्रतिष्ठाचार्य आचार्य श्री जिन पीयूषसागर सूरीश्वरजी म.सा. के हस्ते इस तीर्थ की पुनर्स्थापना प्रतिष्ठा 1 फ़रवरी 2020 को हुई।
आज हम *श्री मिथिला तीर्थ* (सीतामढ़ी, बिहार) जो नेपाल की सीमा पर स्थित है जहां 19वें तीर्थंकर परमात्मा *श्री मल्लिनाथ जी* एवम् 21वें तीर्थंकर परमात्मा *श्री नमिनाथ जी* के 4-4 कल्याणक ( च्यवन,जन्म,दीक्षा, केवलज्ञान कल्याणक ) हुए, अर्थात् यह 8 कल्याणक भूमि है। 🏔️👏🏼
यहीं पर महासती माता सीता का जन्म हुआ था, इसलिए इस जगह का नाम सीतामढ़ी पड़ा।
🛕यहाँ विशाल जिनालय के साथ ही धर्मशाला ओर भोजनालय उपाश्रय भी बनाया गया है। इन सभी का लाभ पुण्यशाली स्व. श्री हरखचन्द जी रुक्मिणी देवी जी नाहटा परिवार , बीकानेर हाल दिल्ली वालों ने लिया। नाहटा परिवार की बहुत बहुत अनुमोदना 👏🏼
तीर्थ का पता:- जैन श्वेताम्बर कल्याणक तीर्थ न्यास, मल्लि-नमि मार्ग, शंकर चौक, डुमरा, सीतामढ़ी-843301 (बिहार)। तीर्थ सम्पर्क: 7079072000, 7079172000
कभी अवसर मिले तो मिथिला तीर्थ के दर्शन का लाभ अवश्य लें।
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
अनिल बैद 👏🏼
----------------------------
उनसे प्राप्त वीडियो से पवित्र तीर्थ के दर्शन करिए 🙏
वीडियो की एडिटिंग अन्नु जी के द्वारा की गयी है!
🙏 दर्शन का लाभ लें !! 🙏
अनिल जी बैद एवम्ं अन्नु जी की खूब खूब अनुमोदना!
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*श्री आत्मानन्द जैन सेवक मण्डल*
No comments:
Post a Comment