पहेलीया
1️⃣ मेरे पास एक ही आंख हैं
लेकिन देख नही सकती में
बताओ मे कौन हुँ❓
🅰️ सुई
2️⃣ गोल है पर गेंद नही
पुंछ है पर पशु नही
पूछ पकडकर खेले बच्चे
फिर भी मेरे आंसु न नीकले
🅰️ गुब्बारा
3️⃣ जो करता है वायु शुद्ध
फल देकर जो पेट भरे
मानव बना है उसका दुश्मन
फिर भी वह उपकार करे
🅰️ वृक्ष
4️⃣ चौकी पर बेठी एक रानी
सिर पर आग बदन मे पानी
🅰️ मोमबत्ती
5️⃣आदि कटे तो गीत सुनाउ
मध्य कटे तो संत बन जाउ
अंत कटे साथ बन जाता
संपूर्ण सबके मन को भाता
🅰️ संगीत
6️⃣मुझे उलट कर देखो
लगता हू मे नो जवान
कोई अलग न रहता मुझसे
बच्चा बुडा ओर जवान
🅰️ वायु
7️⃣ टोपी है हरी मेरी
लाल है दुशाला
पेट मे अजीब लगी
दानो की माला
🅰️ मिर्ची
8️⃣ एक वस्तु को मेने देखा
जिस पर है दांत
बिना मुख के बोलकर
करे सुरीली बात
🅰️ हारमोनियम
9️⃣ नाक को पकडकर
खीचता है कान
कोई नही इसे कुछ कहता
बताओ उसका नाम
🅰️ चश्मा
🔟 एक फुल है काले रंग का
सिर पर सदा सुहाये
तेज धूप मे वो खिल जाता
छाया मे मुरझाये
🅰️ छतरी
1️⃣1️⃣ जन्म दिया रात ने
सुबह ने कीया जवान
दीन ढलते है
निकल गई उसकी जान
🅰️ समाचार पत्र
1️⃣2️⃣ सबके ही घर ये आये
तीन अक्षर का नाम बताये
शुरू के दो अति हो जाये
अंतिम दो से तिथि बन जाये
🅰️ अतिथि
1️⃣3️⃣सूंदर सूंदर ख्वाब दिखाती
पास सभी के रात मे आती
थके मांदे को दे आराम
जल्द बताओ उसका नाम
🅰️ नींद
1️⃣4️⃣एसा क्या जो पानी मे भी गीली नही होती है
🅰️ परछाई
1️⃣5️⃣ वो कोनसी चीज जिसे बीना आंख वाला भी देख सकता है
🅰️ सपना
1️⃣6️⃣ एक बार तीन जगह आग लगी स्कुल घर होस्पीटल, एम्बुलेंस आयेगी तो पहले कहा कि आग बुझायेगी
🅰️ नही बुझायेगी
1️⃣7️⃣ एक इंसान 22 रूपये मे गंजा होता है तो 22 गंजे कितने रूपये मे गंजे होंगे
🅰️ गंजे वापस गंजे कैसै होंगे
1️⃣8️⃣ कोनसी वस्तु बोलने पर टुट जाती है
🅰️ मौन
1️⃣9️⃣ छोटा सा सिपाही उसकी गर्दन खीच कर उतारी
🅰️कैला
2️⃣0️⃣ एसी चीज जो सबके पास होती है
🅰️ नाम
2️⃣1️⃣एसा कौनसा डर है जो *कला जी* लगाते हैं
🅰️ पावडर
No comments:
Post a Comment